मोती माला के लाभ जानने के लिए हमारे इस वीडियो को देखे।
मोती माला धारण करने के फायदे
जिन जातकों को मन एकाग्र नही रहता, बात बात में गुस्सा आ जाता है, उनके लिए मोती रत्न धारण करना बहुत ही आवश्यक है।
मोती माला धारण करने से परिवार में सम्बंध मजबूत रहते है।
ब्लड प्रेशर, हृदय, एवं आंखों से संबंधित बीमार जातक को यह माला पहनना बहुत ही लाभकारी है।
मोती माला कोई भी जातक धारण कर सकता है इस से घर परिवार में सुख समर्धि बनी रहती है।
अभिमंत्रित मोतीमाला धारण करने से मानसिक तनाव में कमी आती है। और हार्मोन भी संतुलित रहते हैं।
डॉक्टर्स के लिए मोती माला धारण करना बहुत ही लाभदायक होता है यह मस्तिष्क को शांत रखता है।
मोती रत्न आर्थिक पक्ष भी मजबूत करता है।
मोती माला की प्रयोग विधि
सोमवार को सूर्य उदय के पश्चात माला को गंगा जल से साफ़ कर लें! उसके बाद पाच अगरबत्ती चंद्रदेव के नाम जलाये और प्रार्थना करे की हे चन्द्र देव मै आपका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आपका प्रतिनिधि रत्न, मोती की माला को धारण कर रहा हूँ, कृपया करके मुझे आशीर्वाद प्रदान करे! और "ॐ सों सोमाय नमः" का 108 बारी जप करें और माला को पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके पूरी श्रध्दा के साथ धारण करें।
No feature found
No condition found
No Return